-
Advertisement
माता सिमस मंदिर में पहुंची पुलिस, पंचायत प्रधान व मंदिर कमेटी के बीच नोकझोंक
जोगिंदरनगर। संतान दात्री माता सिमसा मंदिर में शुक्रवार को शारदा माता मंदिर कमेटी , ग्राम पंचायत सिमस प्रधान सहित युवक मंडल सिमस के बीच विवाद हो गया। इस विवाद के चलते दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को भी परेशानियों का सामना करना। दरअसल शारदा माता मंदिर कमेटी की ओर से एक फरमान जारी किया गया था जिसमें लिखा था कि माता सिमसा में आई महिलाएं दशहरे के बाद यहां मंदिर परिसर में नहीं सो सकेंगी। इस बात को लेकर ग्राम पंचायत प्रधान सहित युवक मंडल सिमस के साथ आपसी विवाद हो गया। जिस पर मौके पर स्थानीय पुलिस चौकी लडभड़ोल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
प्रधान विवेक जसवाल बोले- मंदिर का हो सरकारीकरण
ग्राम पंचायत सिमस के प्रधान विवेक जसवाल ने कहा कि जब वे मंदिर में दर्शन करने के लिए आए तो उन्हें देखा कि मन्दिर की व्यवस्थाएं ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछली सरकार से भी मांग की थी यह सिमसा माता मंदिर का सरकारीकरण होना चाहिए था पर दुर्भाग्यपर्ण यह मंदिर पिछली सरकार ने इस मंदिर को सरकारीकरण नहीं किया। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि यह सिमसा माता मंदिर को सरकारीकरण किया जाए। वे अपने ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के साथ मिलकर शिमला में सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ भी मिलेंगे।
कमेटी के अध्यक्ष ने नकारे आरोप- बोले- व्यवस्थाएं बिल्कुल अच्छी
उधर शारदा माता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि शारदा माता मंदिर कमेटी सरकारीकरण को लेकर करने के लिए तैयार है और वह भी सोच विचार कर सरकारीकरण को लेकर फैसला लेंगे।उन्होंने कहा कि मंदिर की व्यवस्थाएं बिल्कुल अच्छी है और शारदा माता मंदिर कमेटी पर द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है।इस बारे में स्थानीय तहसीलदार मेघना गोस्वामी ने कहा कि प्रशासन से जितनी मदद हो पाएगी प्रशासन उतनी मदद करेगा और नियमों के तहत प्रशासन को ज्ञापन सौंपे इस मामले को लेकर एसडीएम से मिलकर हल निकाला जाएगा।
यह भी पढ़े:पर्यटकों व जनता के लिए 23 अप्रैल से खुलेगा 173 वर्ष पुराना राष्ट्रपति निवास
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group