- Advertisement -
चंबा। मणिमहेश यात्रा के अधिकारिक रूप से शुरू होने से एक दिन पहले भरमौर में आज माहौल तनावपूर्ण हो गया। वाहनों को खड़ा करने के मुद्दे पर पट्टी वासियों व पुलिस के बीच आज झड़प (Dispute) हो गई। लोगों ने रोष जताया है कि पुलिस बल का प्रयोग करते हुए वाहनों को खड़ा नहीं होने दे रही है। स्थानीय लोगों को मणिमहेश यात्रा ( manimahesh yatra) के चलते अच्छे व्यापार (Business) की उम्मीद होती है, जो इस बार धरी की धरी रह गई है। भरमौर के सैकड़ों लोग इसी यात्रा के दौरान स्थानीय उत्पाद जैसे सेब, राजमाह व अखरोट आदि यात्रियों को बेचते हैं।
वहीं, अगर यात्री वाहनों को रुकने ही नहीं दिया जाएगा तो वे अपने उत्पाद किसे बेचेंगे। ऐसे में स्थानीय लोगों को इस यात्रा से कोई भी लाभ नहीं हो रहा। बता दें कि भरमौर के चौरासी में आज यात्रियों की कम आमद दर्ज की गई। अधिकांश यात्री भरमौर न जाकर अपने निजी वाहनों से सीधे हड़सर को निकल गए। पार्किंग (Parking) की पर्याप्त न सुविधा होने के कारण श्रद्धालु सीधे हड़सर को निकले। इस कारण लोग चौरासी दर्शन से वंचित रह रहे हैं। साथ ही स्थानीय लोगों की अच्छे व्यापार की उम्मीदें भी चौपट हो रहीं हैं।
- Advertisement -