-
Advertisement
हिमाचल: भारी बारिश ने छीन लिया रोजगार, गोहर में बाढ़ से अनसेफ कई दुकानें करवाईं खाली
संजीव, गोहर। हिमाचल में बीते रोज हुई भारी बारिश (Heavy Rain) ने जहां कई लोगों की जान ले ली है। वहीं अब कई लोगों से रोजगार (Jobs) भी छीनने लगा है। मंडी जिला के गोहर में बीते रोज हुई भारी बारिश से कुछ दुकाने (Shops) खतरे की जद में आ गई हैं। जिन्हें जिला प्रशासन ने अनसेफ घोषित (Unsafe Declared) कर उन्हें खाली करवा दिया है।
दुकानें खाली होने के बाद इन दुकानदारों को परिवार के पालन पोषण की चिंता सताने लगी है। बता दें कि बीते रोज हुई भारी बरसात के कारण गोहर बस स्टैंड में भयंकर बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई थी। इस बाढ़ में पांच खोखे बह गए। वहीं बस स्टैंड पर पंचायत द्वारा बनाई गई कुछ दुकानें व रेनसल्टर भी खतरे की जद में आ गए।
यह भी पढ़ें:चलती गाड़ी पर गिरे पत्थर, टुकड़े-टुकड़े होकर नदी किनारे पहुंची
जिसके कारण स्थानीय व जिला प्रशासन के आदेश के बाद पंचायत द्वारा निर्मित दुकानों को अनसेफ घोषित कर दिया गया है। रविवार को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इन सभी सात दुकानों को खाली करवा दिया और इन पर ताला लगा दिया। इन सात दुकानों में चार दुकानें धरातल पर व तीन दुकानें ऊपरी मंजिल पर हैं।
सुरक्षा के मद्देनजर इन दुकानों को खाली करवा दिया है। यही नहीं उन पर ताले भी जड़ दिए हैं। वहीं प्रशासन ने बस स्टैंड पर बनाए गए रेनशेल्टर को भी अनसेफ घोषित कर दिया है और उसके बाहर ड्रम और फटे लगाकर इसे पूरी तरह से बंद कर दिया है। प्रशासन ने स्थानीय जनता वह आने वाले राहगीरों से भी आग्रह किया है कि ये रेलशल्टर किसी भी समय गिर सकता है। ऐसे में इस रेल शेल्टर में ना बैंठे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group