- Advertisement -
Encroachmen : सोलन। प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार सेंट ल्यूक्स स्कूल से लेकर दोहरी दीवार तक अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाने के लिए निशानदेही का कार्य दूसरे दिन भी जारी रहा। निशानदेही के लिए डीसी द्वारा गठित टीम को गुरुवार तक निशानदेही का कार्य पूरा कर अपनी रिपोर्ट सौंपनी है, जिसके आधार पर अवैध निर्माण को अंजाम देने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी और कब्जों को तुरंत प्रभाव से तोड़ा जाएगा।
निशानदेही को लेकर कहीं पर लोगों और अधिकारियों के साथ कहासुनी भी हुई। बहरहाल दूसरे दिन भी निशानदेही के चलते अवैध कब्जाधारियों में हडकंप मचा रहा।
पहले दिन चंबाघाट-सोलन सड़क पर स्थित अंबुशा होटल से लेकर जिला न्यायालय तक निशानदेही की गई, जिसके अंतर्गत अभी तक 8 अवैध कब्जे पाए गए। इस विषय पर जानकारी देते हुए डीसी राकेश कंवर ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर ही ये कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि 25 से 27 जुलाई तक निशानदेही का कार्य किया जाएगा। उसके बाद 24 घंटे का समय देकर अतिक्रमण खाली करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले चरण में शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसी प्रकार कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -