- Advertisement -
शिमला। मॉडलिंग का झांसा देकर रेप करने के आरोपी कर्नल को जमानत मिल गई है। जिला व सत्र न्यायालय ने शुक्रवार को कर्नल को जमानत दी। आरोपी कर्नल के वकील ने कुछ दिन पहले कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दी थी जिसे आज कोर्ट मंजूर कर लिया। जिला व सत्र न्यायालय से जमानत मिलने के बाद निचली अदालत को इस फैसले से अवगत करवाया गया। कर्नल की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद शुक्रवार को उसे फिर से निचली कोर्ट में पेश किया गया था। कर्नल को दो लाख के बांड पर जमानत मिली है। उन्हें जमानत लेने के लिए दो लाख के पर्नसल और शुअर्टी बांड भरकर कोर्ट में जमा करना होगा। बांड भरने के बाद वे जेल से रिहा होंगे। गौर हो कि कर्नल को 20 नवंबर को एक युवती के रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पहले आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा गया था और उसके बाद न्यायिक हिरासत पर भेजा गया था।
गौर रहे कि कर्नल पर अपने ही जूनियर की बेटी से रेप के आरोप है। जाविक्टिम के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल हैं और आर्मी के ट्रेनिंग कमान (एआरटीआरएसी) शिमला में तैनात हैं। रेप पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि कर्नल ने उसे मॉडलिंग का झांसा दिया और 20 नवंबर को फोटोग्राफी करने के बहाने उसे घर बुलाया था। उसके बाद उसे धोखे से शराब पिलाई व रेप किया था। पीड़ित ने पिता को पूरी घटना के बारे में बताया और उसके बाद शिमला के सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायत मिलने के बाद धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी कर्नल पंजाब का रहने वाला है।
- Advertisement -