- Advertisement -
जिला बिलासपुर कांवड़ संघ ने प्रदेश सरकार पर कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर आरोप लगाए हैं। संघ का कहना है कि एक ओर जहां यूपी, पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में कांवड़ियों को लेकर सरकार की ओर से सुरक्षा मुहैया करवाई जाती है। लेकिन प्रदेश में इस तरह की सुविधा कांवड़ियों को नहीं मिल पा रही है। कांवड़ यात्रा से बिलासपुर पहुंचे जिला अध्यक्ष अरुण मराठा ने कहा कि इस बार कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले सरकार को कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया था। लेकिन उसके बावजूद भी प्रदेश सरकार की ओर से इस ओर कोई भी उचित कदम नहीं उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि वह और उनके साथ अन्य प्रदेश के सैकड़ों कावड़ गोमुख या फिर हरिद्वार से पवित्र जल लेकर इस यात्रा को पूरा करते हैं। सभी राज्यों में कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई जाती है। लेकिन प्रदेश की सीमा में पहुंचते ही अपने ही प्रदेश में कावंड़िए बेगाने हो जाते हैं। यहां पर यह सुविधा सरकार नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कांवड़ियों पर हमले हो चुके हैं। कई तरह के विवाद सामने आते हैं। लेकिन सरकार इस मसले को गंभीर नहीं दिखी। उन्होंने आग्रह किया है कि सरकार कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर गंभीरता दिखाए। ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटे। लेकिन यदि कोई घटना यदि किसी कावंड़िए के साथ घटती है तो उसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।
- Advertisement -