- Advertisement -
नई दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के शनिवार को दौरे से पहले ही झाबुआ में पार्टी की जिला कार्यकारिणी के दो दर्जन नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मध्यप्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने इन इस्तीफों की पुष्टि की है।
असल में झाबुआ के बीजेपी जिला अध्यक्ष मनोहर सेठिया को पिछले दिनों एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था। उनकी तस्वीर वायरल होने के बाद पार्टी हाईकमान ने उन्हें पद छोड़ने के लिए कहा। सेठिया ने गुरुवार रात अपने पद से स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया। सेठिया के इस्तीफे के बाद पार्टी ने ओमप्रकाश शर्मा को झाबुआ के नए जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी दी। बस यहीं से झाबुआ में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया। गुरुवार देर रात झाबुआ के जिला महामंत्री, जिला उपाध्यक्ष और शहर मंडल अध्यक्ष समेत करीब 2 दर्जन पदाधिकारियों ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
अमित शाह का शनिवार को इंदौर में चुनावी सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। उससे पहले ही इंदौर संभाग के तहत आने वाले झाबुआ जिले में दो दर्जन नेताओं का इस्तीफा नेताओं में हड़कंप मचा चुका है। अमित शाह इंदौर से पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर चुनावी शंखनाद करेंगे। शाह रतलाम, जावरा और उज्जैन भी जाएंगे। पार्टी के आला नेता अब झाबुआ में इस्तीफा कांड पर अपनी सफाई की तैयारी में जुटे हैं।
- Advertisement -