-
Advertisement
Himachal Congress एससी विभाग के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को मिली मंजूरी, ये शामिल
शिमला। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी एससी विभाग (All India Congress Committee SC Department) ने हिमाचल के एससी विभाग के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है। इस बावत ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के चेयरमैन डॉ. नितिन राउत ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें भूपेंद्र कौशल को शिमला (ग्रामीण), मनु भाटिया को शिमला (शहरी), रोशन लाल नेगी को किन्नौर, हरी दास को सिरमौर, रविंद्र कुमार बंसी को सोलन (Solan) व रमेश चंद कौंडल को बिलासपुर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें: Hamirpur: सरकारी नौकरी का Fake नियुक्ति पत्र भेज मांगी 15 हजार की सिक्योरिटी राशि
इसके अलावा हमीरपुर (Hamirpur) की कमान होशियार सिंह, कांगड़ा की संजय भाटिया, चंबा की जतिंद्र सूर्या, मंडी की नरेश चौहान, कुल्लू की बुद्धि सिंह, लाहुल स्पीति की कर्मवीर और ऊना (Una) की रवि कांत बस्सी को सौंपी है। बता दें कि हिमाचल कांग्रेस एससी विभाग के चेयरमैन पूर्व विधायक यादविंदर गोमा हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…