-
Advertisement
Viral Audio Case: जांच एजेंसी सरकार के अधीन-फिर कैसे होगी निष्पक्ष जांच
मंडी। जिला कांग्रेस कमेटी ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में हुए घोटाले (Scam) की जांच हाईकोर्ट के पदेन जज के माध्यम से करवाने की मांग उठाई है। कांग्रेस कमेटी का कहना है इस मामले की जांच विजिलेंस द्वारा करवाई जा रही है, लेकिन यह जांच एजेंसी (Investigating Agency) सरकार के अधीन है। ऐसे में जांच प्रभावित हो सकती है। इसी के चलते शनिवार को जिलाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी की अगुवाई में कांग्रेस (Congress) के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी मंडी (DC Mandi) ऋग्वेद ठाकुर के माध्यम से अपना एक मांगपत्र राज्यपाल (Governor) को भेजा।
Viral audio case: रिटायरमेंट के दिन ही जमानत पर रिहा हुए पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ गुप्ता
प्रकाश चौधरी ने कहा कि एक अधिकारी के इस तरह से भ्रष्टाचार में संलिप्त होने से सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगे हैं। वहीं, इस मामले के कारण बीजेपी (BJP) के प्रदेशाध्यक्ष को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। प्रकाश चौधरी का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। इन्होंने राज्यपाल से मांग उठाई है कि हाईकोर्ट के पदेन जज के माध्यम से इस मामले की जांच करवाई जाए।