- Advertisement -
वी कुमार/मंडी। शहर के विक्टोरिया पुल के पास आज सुबह जज साहब की सरकारी कार और स्कूटी में टक्कर हो गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई लेकिन कार को थोड़ा नुकसान हुआ है। कार का फ्रंट बंपर टूट गया है। जब यह हादसा हुआ उस वक्त जज साहब कार में ही मौजूद थे और कोर्ट (court) की तरफ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि यह कार जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष (District Consumer Forum President) की है।
रोजाना की तरह वह अपने निवास से कोर्ट जा रहे थे। विक्टोरिया पुल से पहले वाली क्रासिंग को क्रॉस करते वक्त नीचे से आ रही स्कूटी के साथ कार की टक्कर हो गई। इतने में एसपी मंडी गुरदेव शर्मा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हालांकि इस संदर्भ में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई और आपसी समझौते से ही मामला निपटा दिया गया है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा (SP Mandi Gurdev Sharma) ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस बारे में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
- Advertisement -