- Advertisement -
डमटाल। जिला खाद्य नियंत्रक की टीम ने इन्दौरा बाजार व इसके आसपास के क्षेत्र में दबिश देकर क्विंटल के हिसाब से राशन ओर 10 घरेलू गैस सिलंडर जब्त किए हैं। जिला खाद्य नियंत्रक धर्मशाला राजीव शर्मा के नेतृत्व में जिला कांगड़ा की टीम सांयकाल में इन्दौरा पहुंची। दबिश के दौरान टीम ने दुकानदारों के पास से पूरे बिल और रेट लिस्ट में घपलेबाजी और अनियमितताएं पाए जाने के चलते करीब 100 किलोग्राम चावल, 100 किलोग्राम आलू, 100 किलोग्राम चीनी, 100 किलोग्राम प्याज और ढाबो व होटलो में उपयोग हो रहे 10 घरेलू सिलेंडरों को कब्ज़े में लिया। विभाग की दबिश के दौरान बाजार में हड़कम्प मच गया और कई दुकानदार अपनी दुकाने बन्द कर मौका से फरार हो गए। जिला खाद्य नियंत्रक धर्मशाला राजीव शर्मा ने बताया की पिछले काफी अरसे से क्षेत्र में दुकानदारो द्वारा की जा रही धांधली व अनियमितताओं की लगातार शिकायते मिल रही थी, जिसके चलते विभाग ने यह कार्रवाई अमल में लाई। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को नोटिस जारी किये जा रहे है और दोषी पाये जाने पर सभी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- Advertisement -