-
Advertisement
Corona free हुआ जिला कुल्लू, मुंबई से लौटे युवक की रिपोर्ट आई Negative, आज होगी छुट्टी
कुल्लू। जिला कुल्लू अब कोरोना मुक्त ( Corona free) हो गया है। 18 मई को मुंबई से लौटे युवक की रिपोर्ट नेगेटिव( Report negative)आई है इसके बाद कुल्लू जिला कोरोना मुक्त हो गया है। डीसी ऋचा वर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह प्राप्त हुई संक्रमित युवक की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वह पूरी तरह स्वस्थ है।आज ही उसे अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है। मुंबई से लौटे एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई थी, जिसके चलते कुल्लू जिला में यह पहला मामला सामने आया था परंतु 28 मई को युवक के एक बार फिर सैंपल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट देर रात को नेगेटिव आई है। युवक 18 मई को मुंबई से एक विशेष ट्रेन के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के ऊना में पहुंचा था और यहां से एचआरटीसी की बस के माध्यम से कुल्लू लाया गया था। युवक के साथ बस नम्बर-1 में नौ और लोगों को भी लाया गया था। बजौरा में 18 मई को थर्मल स्कैनिंग के बाद सभी 10 लोगों को आयुर्वेदा अस्पताल कुल्लू में आईसोलेट किया गया था और सभी के कोरोना की जांच हेतु सैंपल लिए गए थे जिनमें 9 लोगों के सैंपल निगेटिव और एक युवक के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। लेकिन अब 28 मई को लिए गए सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद यह युवक नेगेटिव पाया गया है लिहाजा युवक के साथ आए 9 लोगों के फिर से सैंपल लिए गए थे उनकी रिपोर्ट भी फिर से नेगेटिव आई है।
कोरोना योद्धा कपिल बोले- स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पालन करें
नोडल अधिकारी विकास ने बताया कि जो युवक पिछले दिनों पॉजिटिव पाया गया था उसकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है जो कुल्लू के लिए सुखद सूचना हैं। जिस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव के बाद अब नेगेटिव हुई है उसे प्रोटोकॉल के हिसाब से 7 दिन होम क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि पहले दिन 18 मई को युवक को सिर्फ हल्का बुखार था जिसके बाद उसमे कोई लक्षण नहीं थे और पिछले 10 दिनों से उसकी मॉनिटरिंग की जा रही थी। लिहाजा अब युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि इसके ईलाज के लिए बड़ी सावधानी के साथ टीम ने कार्य किया। कोरोना योद्धा कपिल ने बताया कि कोरोना को हराने के बाद अच्छा लग रहा है और डॉक्टरों की टीम के साथ अन्य लोगों ने हौसला बढ़ाया और आज वह इस वैश्विक बीमारी से जीत पाया है। उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि लोग सावधानी रखें इस बीमारी से घबराए नहीम। सरकार,प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पालन करें।