-
Advertisement
सिरमौर हुआ सुनसान, घरों में दुबके लोग-पूर्णतया बंद का किया पालन
नाहन। सिरमौर जिला रविवार को पूरी तरह वीरान व सुनसान हो गया। सुबह से ही चारों ओर सन्नाटा पसरा रहा। दोपहर होते होते भी कहीं कोई चहल-पहल न तो कहीं दिखाई दी और न ही कहीं सुनाई दी। शाम ढलने पर भी माहौल दोपहर व सुबह जैसा ही रहा। दरअसल रविवार को जिला प्रशासन की ओर से पूर्णतया बंद का आह्वान किया गया था। जिला प्रशासन के इस निर्णय का सभी ने पालन किया। इस दौरान केवल दवा की दुकानें खुली रहीं। बाकि, सड़कों पर किसी भी तरह की कोई चहल पहल नहीं रही। रविवार को कर्फ्यू में ढील भी नहीं दी गई थी।
यह भी पढ़ें: Chamba के ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेंगी सभी दुकानें, शहरी लोगों को करना होगा इंतजार
सुबह से ही पूर्णतया बंद के दौरान जिला के मेडिकल स्टोर और मेडिकल इमरजेंसी की दुकानों को छोड़कर सभी तरह से वाणिज्यिक संस्थान बंद रहे। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को भी पूरी तरह बंद रखा गया। दिनभर लोग घरों में ही दुबके रहे। जिला मुख्य़ालय नाहन सहित, पांवटा साहिब, ददाहू, शिलाई, राजगढ़, सराहां, संगड़ाह आदि कस्बों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। लोगों ने जिला प्रशासन के निर्णय को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग किया। कोरोना से जंग के लिए लोगों ने पूरे अनुशासन के साथ पूर्णतया कर्फ्यू का पालन वैसे ही किया जिस तरह पीएम मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का पालन किया गया था। लोगों ने घरों में रहकर ही अपना पूरा समय व्यतीत किया।