- Advertisement -
सुजानपुर।विधानसभा चुनावों में बीजेपी के सीएम केंडिडेट प्रेम कुमार धूमल को हराकर उल्टफेर करने वाले राजेंद्र राणा की संस्था सर्व कल्याणकारी के कार्यक्रम से ब्लॉक कांग्रेस सुजानपुर व जिला कांग्रेस हमीरपुर ने बराबर दूरी बनाए रखी।हालांकि,यह पहले से ही तय था कि संगठन राणा के मंच को सांझा नहीं करेगा,इस बाबत ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने बयान भी दिया था। खैर आज जब राणा की संस्था के कार्यक्रम का मंच सजा तो उस पर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री व पार्टी के प्रदेश मामलों के सहप्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली तो नजर आए पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेश ठाकुर कहीं भी नहीं दिखे।
इस पर राणा का कहना है कि यह संस्था का कार्यक्रम है,अगर इससे किसी को दर्द होता है तो होता रहे, हम पहले भी कार्यक्रम करते थे आगे भी ये सामाजिक कार्यक्रम होते रहेंगे।सुजानपुर,हमीरपुर जिला के तहत आता है ,यहां से पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले तस्वीर साफ है कि पार्टी यहां सुक्खू के साथ खड़ी है तो राणा, वीरभद्र सिंह के साथ।
राणा के लिए सुखद ये रहा कि कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश मामलों के सहप्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली ने जरूर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इसके अलावा पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी पहुंचे।
- Advertisement -