- Advertisement -
ऊना। थाना बंगाणा के तहत तनोह में एक दिव्यांग का शव घर के पास ही नाले में मिला है। दिव्यांग व्यक्ति की पहचान राम पाल (35) पुत्र रत्न चंद शर्मा निवासी तनोह के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भिजवा दिया है। माना जा रहा है कि रामपाल की मौत गहरे नाले में डूबने से हुई है।
जानकारी के मुताबिक रामपाल निवासी तनोह शुक्रवार सुबह शौच के लिए घर से बाहर गया हुआ था। वापस लौटते समय घर के समीप पांव फिसल गया और गहरे नाले में गिर गया। काफी देर तक रामपाल के वापस न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। परिजनों ने पाया कि रामपाल घर के समीप गहरे नाले में गिरा हुआ है, जिसकी मौत हो चुकी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से रामपाल के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया। डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।
- Advertisement -