- Advertisement -
नंदीग्राम। पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर हुए कथित हमले के बाद उनके पैर में चोट आ गई है, जिसके बाद उन्हें रात में इलाज के लिए कोलकाता लाया गया। घायल होने के बाद ममता के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। दीदी का आरोप है कि उन पर कुछ लोगों ने हमला किया, उन्हें कार में धक्का दिया और फिर जबरन दरवाजा बंद करने की कोशिश की गई। ममता बनर्जी पर किसने हमला किया, इसकी जांच शुरू हो गई है और डीएम और एसपी मौके पर पहुंच चुके हैं।
उधर, बीजेपी समर्थक भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि ममता बनर्जी झूठ बोल रही हैं। ममता बनर्जी पर किसी ने हमला नहीं किया है। बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता सुकुमार मैती ने कहा कि किसी ने ममता को धक्का नहीं दिया जब वह पोल से टकराई तब उनकी कार का दरवाजा खुला हुआ था।
When you have to Act & then remember you have to do politics too 😂😂 Didi ALMOST FAINTS & then REVIVES FULLY to give byte to Reporters 😂😂 #MamtaBanerjee #MamataBanerjee pic.twitter.com/ZHQ0tujuYU
— Rosy (@rose_k01) March 10, 2021
टीएमसी (TMC) ने इस हमले को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवा दी है। वहीं, निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से ममता पर हमले की रिपोर्ट तलब की है। इसके बाद सीईओ ने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी से मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। ममता बनर्जी पर हुए हमले के बाद अब तृणमूल कांग्रेस के नेता दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग से मिलेंगे। वहीं, बीजेपी प्रतिनिधिमंडल भी चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा। हालांकि टीएमसी ने पहले ही चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करा दी है, लेकिन आज दोपहर 12 बजे पार्टी के नेता आयोग से शिकायत करेगी।
- Advertisement -