- Advertisement -
रिटेल कारपोरेशन डीमार्ट (DMart)के फाउंडर राधाकिशन दामानी ने देश में अब तक का सबसे महंगा बंगला (Most Expensive House) खरीदा है। दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल्स (Malabar Hills of South Mumbai)में खरीदा गया ये बंगला 1.5 एकड से ज्यादा में फैला हुआ है। राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani)ने अपने छोटे भाई गोपालकिशन दामानी के साथ मिलकर इसे 1001 करोड़ रुपए में खरीदा है। राधाकिशन दामानी ने इस बंगले के लिए स्टांप ड्यूटी के तौर पर 30 करोड़ रूपए चुकाए हैं।
दो मंजिला बंगले का कुल बिल्ट अप एरिया 60 हजार स्क्वायर फीट है। खबर के मुताबिक मधुकुंज नाम के इस बंगले की मार्केट प्राइस 724 करोड़ रूपए है। इससे पहले सबसे महंगा बंगला खरीदने का रिकॉर्ड पूनावाला ग्रुप के चेयरमैन सायरस पूनावाला (Poonawala Group Chairman Cyrus Poonawalla) के नाम है,जिन्होंने ब्रीच कैंडी में अमेरिका कांसुलेट (America Consulate in Breach Candy) के लिंकन हाउस के लिए 750 करोड़ रूपए की बोली लगाई थी। याद रहे कि पिछले दो माह में ये तीसरी बड़ी प्रॉपर्टी दामानी परिवार (Damani family)ने खरीदी है। बीते गुरूवार को थाणे में उन्होंने 250 करोड़ रूपए की संपत्ति खरीदी थी, 19 मार्च को भी दामानी ने 39,000 स्क्वायर फीट की एक प्रॉपर्टी 113 करोड़ रूपए में खरीदी थी।
- Advertisement -