-
Advertisement
मंडी नवजात मर्डर केस में डीएनए जांच के लिए भेजा नाबालिग का सैंपल
मंडी। जोनल अस्पताल मंडी ( (Zonal Hospital Mandi) ) के शौचालय में बच्चे को जन्म देने के बाद उसे मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस (Police) ने शक के आधार पर एक नाबालिग सहित दो महिलाओं से पूछताछ की है। हालांकि नाबालिग (Minor) और दोनों महिलाओं ने पुलिस के समक्ष इस मामले में किसी भी प्रकार की अपनी संलिप्तता से इंकार किया है। अब इस बात को वैज्ञानिक तौर पर प्रमाणित करने के लिए पुलिस ने नाबालिग लड़की का डीएनए सैंपल (DNA Sample) जांच के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में लड़की को भगाने के आरोप में युवक के परिजनों से मारपीट
यदि डीएनए सैंपल नवजात के साथ मैच हुआ तो फिर उक्त महिलाओं के खिलाफ आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं, नवजात की मौत की पोस्टमार्टम (Post Mortem) की प्रारंभिक रिपोर्ट भी पुलिस को प्राप्त हुई है, जिसमें बच्चे की डूबने से मौत होना बताया जा रहा है। अभी इसकी फाइनल रिपोर्ट (Final Report) आना बाकी है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि उक्त मामले में एक नाबालिग सहित दो महिलाओं को पूछताछ के लिए तलब किया था। नाबालिग का सैंपल डीएनए जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: मंडी अस्पताल के शौचालय में मिला नवजात का शव, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
शौचालय में ही नवजात को जन्म देने और फिर मारने का अनुमान
जिन लोगों से पूछताछ की गई है उन्होंने तो पुलिस को अभी तक सच नहीं बताया है, लेकिन हास्पिटल की सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के आधार पर पुलिस यही अनुमान लगा रही है कि उक्त नाबालिग को यहां पर लाया गया होगा। उसके बाद शौचालय में ही उसका प्रसव करवाकर बच्चे को पानी की कैन में डालकर मौत के घाट उतार दिया गया होगा। रात को हुई इस घटना का पता अगली सुबह चला था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…