-
Advertisement
ब्रेकफास्ट में भूल कर भी ना खाएं ये चार चीजें, आपको बताएंगे सही डाइट
सुबह का नाश्ता हमारे लिए बहुत जरूरी होता है। दिन की शुरुआत ही अगर सही ना हो तो पूरा दिन भी एनर्जी नहीं बनी रहती। डॉक्टर्स भी नाश्ता ना छोड़ने की सलाह देते हैं। नाश्ता जरूरी तो है लेकिन ये भी जरूरी है कि हम सुबह के समय कुछ हेल्दी खाएं। जल्दबाजी में हम कई बार समझ नहीं पाते कि क्या खाएं और गलत ब्रेकफास्ट करते हैं जिससे हमारी सेहत पर बुरा असर पड़ता है। हम आपको बताते हैं कि आयुर्वेद के अनुसार आपको ब्रेकफास्ट में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए –
खट्टी चीजों से दूरी
सुबह के नाश्ते में खट्टी चीजों को कभी नहीं खाना चाहिए। सुबह-सुबह खाली पेट खट्टी चीजें खाने से एसिड होते हैं और हार्ट बर्न की समस्या हो सकती है। इसके अलावा ब्रेड से भी दूरी बनाकर रखनी चाहिए, क्योंकि खमीर युक्त ब्रेड पेट की परत को प्रभावित कर सकते हैं और आगे चलकर गैस की प्रॉब्लम बढ़ सकती है।
टमाटर से हो सकता है अल्सर
टमाटर में कई तरह से पोषक तत्व होते हैं, लेकिन नाश्ते में खाली पेट इसे खाने से नुकसान हो सकता है। टमाटर में मौजूद टैनिक एसिड पेट में अम्लता को बढ़ाता है और गैस्ट्रिक अल्सर की वजह बन सकता है। टमाटर को आप लंच या डिनर में सलाद के रूप में खा सकते हैं।
खाली पेट ना खाएं केला
विशेषज्ञ केला को सुपर फूड मानते हैं और इसे खाने के बाद काफी देर तक भूख नहीं लगती है। इसके साथ ही केला कब्ज से भी राहत दिलाता है, लेकिन सुबह-सुबह खाना नुकसानदायक हो सकता है। केले में काफी मात्रा में मैग्रीशियम और पोटेशियम होता है, लेकिन अगर इसे खाली पेट खाया जाए तो ब्लड में पोटेशियम और मैग्नीशियम असंतुलित हो जाता है।
सुबह-सुबह ना खाएं दही
रोजाना दही खाना स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा होता है, लेकिन खाली पेट दही खाने से बहुत कम लाभ मिलते हैं। दही में पाए जाने वाले लैक्टिक एसिड के फायदे एसिड की ज्यादा अम्लता के कारण प्रभावी हो जाते हैं और फायदा नहीं मिलता है।
अब आपको बताते हैं कि आप क्या हेल्दी नाश्ता कर सकते हैं –
दलिया एक बेहतरीन नाश्ता
सुबह के नाश्ते के लिए दलिया एक बेहतरीन ऑप्शन है। दलिया में कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है और इसमें हाई न्यूट्रिएंट पाए जाते हैं। यह आपके शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालता है, जिससे आपकी आंतें स्वस्थ रहती हैं।
रोजाना खाएं बादाम और मेवे
बादाम में मैंग्रीज, विटामिन ई , फाइबर, ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, इसलिए रोजाना सुबह खाली पेट भीगे हुए बादाम खाना चाहिए। बता दें कि बादाम के छिलके में टैनिन होता है, जो शरीर में पोषक तत्वों के अवशोषण को रोकता है इसलिए बादाम हमेशा छिलका उतारकर ही खाना चाहिए। बादाम शरीर में पोषण देने के साथ ही दिमाग को भी तेज करता है। नाश्ते में नट्स यानी मेवे खाना काफी फायदेमंद होता है और इससे पाचन में भी सुधार होता है। आप सुबह उठकर खाली पेट किशमिश, बादाम और पिस्ता खा सकते हैं, हालांकि इसकी मात्रा का विशेष ध्यान रखें क्योंकि ज्यादा मेवे खाने से वजन और पिंपल बढ़ सकते हैं।
अंडे को जरूर करें शामिल
सुबह के नाश्ते के लिए अंडा एकदम परफेक्ट है, क्योंकि अंडा खाने से पेट लंबे समय तक भरा महसूस होता है। कई अध्ययनों में यह बात सामने आ चुकी है कि अंडा खाने से दिन भर में ली जाने वाली कुल कैलोरी की मात्रा कम हो जाती है और अंडे फैट को कम करने में मदद करते हैं। तो अगर आप भी वजन कम करने के साथ हेल्दी रहना चाहते हैं तो नाश्ते में अंडे को जरूर शामिल करें।
वजन कम घटाने को तरबूज बेस्ट
आयुर्वेद के अनुसार, नाश्ते में तरबूज खाना बेहद फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें 90 प्रतिशत पानी होता है और यह बॉडी को हाइड्रेशन की अच्छी खासी डोज देता है। खाली पेट तरबूज खाने से आप शुगर क्रेविंग से बचे रहेंगे और इसमें कैलोरी की मात्रा भी काफी कम होती है, जिससे वजन कम करने काफी मदद मिलती है। तरबूज में हाई लेवल का लाइकोपिन होता है, जो ह्रदय और आंखों के स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है।
पपीता है काफी फायदेमंद
सुबह के नाश्ते के लिए पपीता एक बेहतर ऑप्शन है, क्योंकि यह न केवल विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालता है, बल्कि बैड कोलेस्ट्रॉल को कम कर हृदय रोग को बढ़ने से भी रोकता है। इसके अलावा पपीता पेट का साफ रखने में भी मदद करता है।