- Advertisement -
नई दिल्ली। पहली डेट (First Date) को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं लोगों में बहुत उत्सुकता होती है पहली डेट पर जाने के पहले लोग कई तरह से तैयारियां भी करते हैं लेकिन सिर्फ आपके लुक्स (Look) ही मैटर नहीं करते आपको पहली डेट पर कुछ बातों को ध्यान भी रखना चाहिए ताकि सामने वाला इंसान आपके बारे में गलत धारणा न बना ले। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि पहली डेट पर आपको किस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए।
अनजान लोगों के बारे में न करें बात : कई बार ऐसा होता है कि जब हम डेट (Date) पर जाते हैं तो अपने पार्टनर (Partner) से ऐसे लोगों के बारे में बातें करने लगते हैं, जिन्हें हम अच्छी तरह जानते हैं, लेकिन सामने वाले व्यक्ति को उसके बारे में कुछ नहीं पता होता। दरअसल आपके दोस्त या ऑफिस (Office) का ग्रुप या अन्य कोई व्यक्ति, जो आपके सर्कल में हो, लेकिन आपका पार्टनर उसे न जानता हो ऐसे व्यक्ति के बारे में बोलने से पहले सोच लें।
ज्यादा मजाक न करें : डेट पर थोड़ा हंसी-मजाक अच्छा लगता है लेकिन अगर आप किसी के साथ पहली बार डेट पर जा रहे हैं या फिर ऐसे इंसान से मिलने जा रहे हैं, जिसे आप अच्छी तरह से नहीं जानते हैं तो मजाकिया अंदाज न अपनाएं। ज्यादा जोक्स न करें। यहां तक कि सामने वाले व्यक्ति पर किसी बात का मजाक न बनाएं।
पर्सनल प्रॉब्लम डिस्कस न करें : हर किसी की लाइफ में कोई न कोई समस्या होती है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप अपनी डेट पर अपनी पर्सनल लाइफ या वर्क प्रॉब्लम को लेकर बातचीत करने लग जाएं। इससे कई तरह के नुकसान होते हैं। एक तो इस तरह की बातें करने से आपकी डेट काफी बोरिंग हो जाती है। वहीं दूसरी ओर, कई बार सामने वाला व्यक्ति आपकी पर्सनल प्रॉब्लम्स को सुनकर उसका फायदा भी उठाने की कोशिश करता है। इसलिए जब तक आप सामने वाले व्यक्ति को अच्छी तरह न समझ जाएं, तब तक ऐसी बातें करने से बचें।
- Advertisement -