-
Advertisement
शरीर में हो रहे बदलाव को ना करें इग्नोर, बड़ी बीमारी दे सकती है दस्तक
आजकल हर किसी की लाइफ में बहुत ज्यादा भागदौड़ है और इसी भागदौड़ के चलते हम अपनी सेहत पर अच्छे से ध्यान नहीं दे पाते है। हर दिन हमारे शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, लेकिन हम उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। जबकि, शरीर में हो रहे बदलाव किसी नई बीमारी का संकेत हो सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आपको किन लक्षणों से अलर्ट रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें- इन लोगों को नहीं खाने चाहिए टमाटर, सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर
शरीर में हो रहे बदलाव का हमारे पैंक्रियाज पर बुरा असर पड़ सकता है। हमारे शरीर में मौजूद खाने को डाइजेस्ट करने में पैंक्रियाज (Pancreas) हमारी मदद करता है और शुगर लेवल भी कंट्रोल करता है। पैंक्रियाटाइटिस एक गंभीर बीमारी है। इस बीमारी के कारण हमारे पैंक्रियाज सूज जाते हैं।
बता दें कि हाई ब्लड प्रेशर रहना पैंक्रियाटाइटिस के लक्षणों में से एक है। ऐसे में आपको शराब नहीं पीनी चाहिए नहीं तो पैंक्रियाज की ट्यूब ब्लॉक हो जाती हैं। इसके अलावा वोमेटिंग की दिक्कत को भी नजरअंदाज ना करें और डॉक्टर की सलाह जरूर लें। वहीं, जिन लोगों को पेट दर्द की समस्या रहती है उन लोगों को भी डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। विशेषज्ञों के अनुसार, पेट में दर्द रहने से आप पैंक्रियाज कैंसर का शिकार हो सकते हैं और ये पैंक्रियाज कैंसर आपके पैंक्रियाज सेल्स को एबनॉर्मल तरीके से बढ़ाने लगता है।
ध्यान रहे कि पीलिया होने से भी पैंक्रियाज कैंसर होने का खतरा बढ़ सकता है। दरअसल, शरीर का कम तापमान सीवियर पैंक्रियाटाइटिस की ओर इशारा करता है, जिससे त्वचा में हमेशा खुजली होती रहती हैं। कुछ लोगों को जलन और सूजन जैसा भी महसूस होने लगता हैं और कमर दर्द जैसी समस्या भी होती है। इसके अलावा अगर किसी को भूख कम लगती है या एकदम से वजन में कमी आने लगती है तो इस बात को नजरअंदाज ना करें।