- Advertisement -
पेड़-पौधे सबको अच्छे लगते हैं। इनसे हरियाली तो होती ही है और हम अपना घर (Home)भी सजाते हैं। लेकिन, कुछ पौधे हमें घर के बगीचे (garden) में गलती से भी नहीं लगाने चाहिए क्योंकि ये घर के वास्तु (vastu) के हिसाब से बिल्कुल ठीक नहीं होते हैं। इनसे आपके घर पर बुरा प्रभाव पड़ता है। यही नहीं ये पौधे दुर्भाग्य की वजह भी बन सकते हैं। आइए जानें कौन से पौधों को हमें घर पर नहीं लगाना चाहिए ।
खजूर का वृक्ष : वैसे तो यह लाभदायक होता है, लेकिन लोगों को इस वृक्ष से काफी अधिक नुकसान होता है और जिससे उन्हें जिंदगी में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में खजूर के वृक्ष को घर से दूर ही लगाना चाहिए।
बेर का वृक्ष : अगर आपके घर के इर्द-गिर्द या फिर सामने बेर का पेड़ है तो इसे शीघ्र उखाड़ कर फेंक दें, क्योंकि इस वृक्ष को लगाने से घर की आर्थिक स्थिति खराब होती है।
बांस का वृक्ष : घर के सामने बांस का वृक्ष होने से जिंदगी में धन की कमी आती है साथ ही जीवन में दुख-दर्द और कष्टों का सामना करना पड़ता है। इसलिए यह पौधा आपके घर के इर्द-गिर्द लगाना आपके लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है।
- Advertisement -