- Advertisement -
नई दिल्ली। अयोध्या-बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू पक्ष में फैसला सुनाया है। लेकिन देश भर में अयोध्या फैसले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, ऐसे में सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए भी टीमें गठित की गई हैं जिनकी नजर हर अकाउंट पर है। अगर सोशल मीडिया अकाउंट पर अयोध्या मामले को लेकर किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की जाती है तो जेल भी जाना पड़ सकता है।
प्रशासन ने सख्त आदेश दिए हैं कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान और पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। सोशल मीडिया पर नजर रखने वाली टीम व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन पर खास नजर बनाए हुए है। इसके अलावा ट्विटर और फेसबुक की भी मॉनिटरिंग की जा रही है। बीते 15- 20 दिनों में सोशल मीडिया पर इस मामले में अफवाहें और भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में 72 लोगों को जेल भेजा जा चुका है।
- Advertisement -