कामयाबी के लिए इस साल करें खुद से ये छोटे वादे, जरूर होंगे कामयाब
Update: Monday, December 31, 2018 @ 9:38 AM
नई दिल्ली। जिंदगी में
कामयाब तो हर कोई होना चाहता है।
सक्सेस के लिए हम न्यू ईयर रेसोलुशन के तौर पर खुद से कुछ बड़े वादे कर लेते हैं जिन्हे पूरा कर पाएंगे या नहीं इसकी जानकारी खुद हमें नहीं होती है। इसलिए हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि इस साल आप किन छोटे वादों से कामयाबी हासिल कर पाएंगे। हम जिन वादों के बारे में बताने जा रहे हैं वे आपको जरूर
कामयाब बनाएंगे।
बनाएं इन्वेस्टमेंट प्लान- पैसा किसी भी काम को शुरू करने के लिए नींव का काम करता है। इसलिए 2019 से ही अपनी इस नींव को मज़बूत करें और तमाम तरह के इनवेस्टमेंट प्लैन्स पर ध्यान दें। इससे आप और आपका परिवार सिक्योर तो होगा ही साथ ही आप सक्सेस भी होंगे।
खुद को दें वक़्त- ट्रेवल करने से मूड तो फ्रेश होता ही है साथ ही काम के नए आइडियाज भी आते हैं। इसलिए अपने काम में से थोड़ा समय निकालकर घूमने जाएं। साल 2019 में सेविंग को ध्यान में रखते हुए ट्रैवल में दें।
कोई एक गोल डिसाइड करें- सक्सेस होने के लिए अपनी लाइफ में एक गोल डिसाइड करें और उसकी पर फोकस करें। सिर्फ एक फोकस से आपकी लाइफ की हर चीज़ उलझने के बजाय सुलझती चली जाएगी।
खुद के लिए निकालें समय- चाहे लाइफ कितनी भी बिजी चल रही हो खुद के लिए वक़्त जरूर निकालें। फिर वो चाहे चाहे सुबह का 10 मिनट का मेडिटेशन हो या फिर शाम की 15 मिनट की वॉक। खुद को कुछ समय तक अकेले में पहचानने की कोशिश करें।