Home » देश-दुनिया » सवर्ण मरीज का ईलाज कर पिटा डाक्टर, भद्दी गालियां भी खाईं
सवर्ण मरीज का ईलाज कर पिटा डाक्टर, भद्दी गालियां भी खाईं
Update: Monday, October 15, 2018 @ 1:26 PM
जबलपुर। नेकी कर दरिया में डाल, यह कहावत एमपी के एक
डॉक्टर पर सही साबित हुई।
इस डॉक्टर ने मरीज का इलाज किया और फिर न सिर्फ उसे पीटा गया, बल्कि भद्दी गालियां भी दी गईं। वजह सिर्फ इतनी थी कि डॉक्टर आदिवासी था और मरीज सवर्ण।
यह मामला जबलपुर के एक अस्पताल का है।
शासकीय सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज में सर्जन गीतेश रात्रे आईसीयू में अपनी ड्यूटी पर थे। तभी शाम साढ़े सात बजे दो महिलाओं को इलाज के लिए लाया गया, जो हादसे में घायल थीं। डॉक्टर ने वहां स्टाफ नर्स से प्राथमिक उपचार करने को कहा। इतने में घायलों के परिजन वहां आ गए और डॉक्टर से उनका नाम और जाति पूछी।
मरीज आईसीयू में और परिजन मांग रहे थे सवर्ण डॉक्टर
डॉक्टर ने खुद को आदिवासी बताया तो लोगों ने उपचार के लिए सवर्ण डॉक्टर की ही मांग की। इस पर उन्होंने कहा कि वे इस वक़्त ड्यूटी पर हैं और वे घायलों का इलाज कर रहे हैं। यह सुनकर गुस्साए घायलों के परिजनों ने डॉक्टर का ही कॉलर पकड़ लिया और धक्का मुक्की शुरू कर दी। इसके कारण डॉक्टर वहीं गिर गए। पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों को ढूंढ़ रही है।