- Advertisement -
नई दिल्ली। दुनिया भर में डॉक्टर (doctor) को भगवान से कम नहीं समझा जाता है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को देखने के बाद आपकी राय बदल सकती है। वायरल हो रहा वीडियो राजस्थान में जयपुर (Jaipur) के सवाई मान सिंह (एसएमएस) मेडिकल कॉलेज का है। जहां पर रेजिडेंट डॉक्टर ने एक मरीज (patient) की बेरहमी पिटाई (beaten) कर दी। घटना रविवार की है। इस मामले पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि हमने इस वीडियो (Video) के संदर्भ में रिपोर्ट दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं कि आखिर पूरा मामला क्या था।
वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बिस्तर पर लेटे हुए मरीज को डॉक्टर बड़ी ही बेरहमी से पीट रहा है। इस दौरान वहां आस-पास कई लोग तमाशबीन बनकर खड़े रहते हैं उनमें कई मरीज तो कुछ डॉक्टर भी होते हैं। जबकि मरीज के बिस्तर के अलावा आस-पास अन्य कई बिस्तरों पर अन्य मरीज लेटे हुए नजर आ रहे हैं। बनियान पहने मरीज डॉक्टर की ओर इशारा कर कुछ कह रहा है। इसके बाद मास्क लगाये रेडीडेंट डॉक्टर उसकी ओर आता है और उसे पीटने लगता है। मरीज बेड पर किनारे हो जाता है। लेकिन डॉक्टर बेड पर चढ़ जाता है और मरीज के मुंह पर मुक्के बरसाने लगता है। मरीज इस दौरान बचने की कोशिश करता है और अपना पैर चलता है। हालांकि उसका पैर डॉक्टर को नहीं लगता है।
- Advertisement -