-
Advertisement
Video : कोरोना के डर से डॉक्टर ने खोजा ऐसा तरीका, दूर से कर रहे मरीजों का इलाज
नई दल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनिया भर में कहर मचाया है। भारत में भी कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। कई राज्यों में बढ़ते मामलों को देख फिर लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है। एक तरफ जहां लोग घर पर बैठकर कोरोना वायरस से बच रहे हैं तो वहीं डॉक्टर्स अस्पताल में डटकर इसका सामना कर रहे हैं। लेकिन कोरोना के डर से अब डॉक्टर भी इलाज के नए से नए तरीके खोज रहे हैं।
Doctor Of The Year 😊👏@drmonika_langeh pic.twitter.com/ATrsvN7g9w
— Chandni (@Prachi_Ras) July 27, 2020
एक वायरल वीडियो में डॉक्टर (Doctor) बिना पीपीई किट पहनकर मरीज का इलाज कर रहा है लेकिन उसका तरीका बड़ा अलग और कमाल का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे डॉक्टर ने स्टेथोस्कोप के तार को लंबा किया और मरीज को दूर बिठा दिया और उसकी बीमारी को पकड़ा। सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है। वीडियो देखकर भले ही आपको हंसी आ रही हो, लेकिन मामला गंभीर है। अस्पताल में फ्रंटलाइन डॉक्टर्स मरीज के करीब रहकर उनका इलाज कर रहे हैं। तो वहीं क्लीनिक में यह डॉक्टर बिना पीपीई किट के ऐसे इलाज कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि क्लीनिक में डॉक्टर दूर बैठे हैं और मरीज को बेड के दूसरी तरफ बिठाया है। वो उसको स्टेथोस्कोप को छाती पर रखने को कहते हैं और कान लगाकर उसकी दिल की धड़कनें सुनते हैं। फिर मरीज दूर से ही अपनी परेशानी बताता है। ट्विटर पर लोगों ने तो इस डॉक्टर को ‘डॉक्टर ऑफ द ईयर’ घोषित कर दिया। वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।