- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है। इस बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर इलाके में स्थित मोहल्ला क्लिनिक (Mohalla Clinic) का एक डॉक्टर (Doctor) कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है। जिसके बाद से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है। मामले का पता चलने के तुरंत बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए उस क्लीनिक में इलाज कराने आए लोगों को 15 दिनों के लिए अपने-अपने घरों में क्वारनटीन रहने का निर्देश दिया है।
इसके मद्देनजर प्रशासन ने इलाके में नोटिस चस्पा किया है। इस नोटिस में कहा गया है कि जो भी मरीज या लोग 12 मार्च से 20 मार्च के बीच इस मोहल्ला क्लीनिक में इलाज कराने आए हो वो अगले 15 दिन तक अपने घर में ही क्वारनटीन रहें। मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर में कोरोना के सिम्टम्स मिले थे। इसके बाद उसकी जांच कराई गई तो आज रिजल्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद डॉक्टर और उसके परिवार के साथ क्लिनिक के मेडिकल स्टाफ को आइसोलेट किया गया है। इसके अलावा इलाज कराने आए लोगों से घर में ही क्वारनटीन रहने की निर्देश जारी किया गया है। अब दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के करीब पहुंच गई है। वहीं, देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या 1400 के पास पहुंच गई। इसमें 40 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
- Advertisement -