-
Advertisement
Doctor ने 81 साल की दादी की पर्ची पर लिखा कुछ ऐसा, खुशी के मारे निकले आंसू
प्यार जताने का एक तरीका गले लगाना भी होता है। गले लगाकर हम आपनों से प्यार का इजहार कर सकते हैं। खासकर जब कोई आदमी दुखी हो तो ऐसे समय पर अपनों को गले लगाकर वह अपना दुख भुला देता है। कोरोना की वजह से काफी लोग दुख की घड़ी में अपनों को गले तक नहीं लगा पाए और अभी भी ये सिलसिला जारी है। डॉक्टर पेशेंट (Corona Patient) को हमेशा दवा ही लिखते हैं, लेकिन एक डॉक्टर ने पर्ची में कुछ ऐसा लिखा जिसे देखकर मरीज की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
यह भी पढ़ें: कागज पूरे रखने वालों को दूर से पहचान लेती है Traffic Police, यकीन नहीं तो देखिए ये वीडियो
My mom’s doctor wrote her a prescription to hug her granddaughter (1/2) pic.twitter.com/bNtCtlcS0s
— Jessica Shaw (@JessicaShaw) March 9, 2021
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है, जिसे देखकर आपकी भी आंखें भर आएंगे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग महिला को उसकी पोती से गले मिल रही है। अमेरिका के एक डॉक्टर ने एक दादी को कोविड वैक्सीन लगने के बाद उनकी दवा के पर्ची पर लिखा कि उन्हें अब अपनी पोती से गले मिलना चाहिए। इस बुजुर्ग महिला का नाम Evelyn Shaw है और वह 81 साल की हैं।
You made me cry, I was not supposed to cry today. My mom and I had our first shot 2 weeks ago (she bcs of age, and I am in the medical field), we have our second next week. My father passed away 9 days ago, we did a hug non hug attempt, can wait for a real one!
— Annette🌎💪💪🐾🌊🌊🇵🇷🇺🇸 (@annettedr) March 9, 2021
कुछ समय पहले उन्हें कोविड वैक्सीन (Covid vaccine) के दोनों शॉट्स दिए गए, लेकिन इसके बावजूद वे अपने घरवालों से मिलने से डर रही थीं तो डॉक्टर ने उनके दवा की पर्ची पर ही लिखा दिया कि अब आप अपनी पोती को गले लगा सकती हैं। इसके बाद बुजुर्ग महिला ने अपनी पोती को गले लगाया और भावुक हो गईं। उन्हें अपनी पोती को गले लगाए हो एक साल से ज्यादा का समय हो चुका था। इस वीडियो देखने के बाद काफी लोग इमोशनल हो गए।
Sobbing. My mom hasn’t seen my daughters since June 2019 before her breast cancer diagnosis. And now she’s stuck in Mexico until they get their vaccine program together.
— Angela Gunn (@AngelaGunn) March 9, 2021