- Advertisement -
नई दिल्ली। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई (Chennai) में डॉक्टरों ने एक गाय के पेट से 52 किलो प्लास्टिक (Plastic) निकाला है। गाय के मालिक के मुताबिक, जब उसने गाय (Cow) खरीदी थी तब वह 6 महीने की गर्भवती थी और लगभग 20 दिनों पहले ही उसकी डिलीवरी हुई है। डिलीवरी के बाद भी गाय को मल-मूत्र त्यागने में परेशानी होती रही तब मालिक उसे लेकर अस्पताल पहुंचा। इस सर्जरी में वेटरनरी एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएशन स्टूडेंट्स ने भी अपना योगदान दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Surgeons Remove 52 Kg Plastic from Ailing Cow's Stomach in Tamil Nadu.
It took surgeons of Tamil Nadu Veterinary University, Vepery, over 5 Hours to clear out all the plastic the cow had ingested.@AfrozShah1 @Actor_Vivek@ErikSolheim @UNEnvironment#plasticpollution pic.twitter.com/nkdjeKezO5
— Kishore Chandran (@Kishore36451190) October 21, 2019
डॉक्टर्स का दावा है कि सर्जरी में सिर्फ 140 रुपए खर्च हुए हैं। यदि किसी प्राइवेट अस्पताल में सर्जरी होती तो करीब 35 हजार रुपए खर्च होते। सर्जन ए वेलावन के मुताबिक, गाय के पेट में इतनी प्लास्टिक थी कि इसकी वजह से गाय को दर्द होता था। उसके दूध की मात्रा भी कम हो गई थी। यह सर्जरी सुबह 11 बजे शुरू हुई जो शाम साढ़े 4 बजे तक चली। पेट से हटाए गए प्लास्टिक की मात्रा को ‘अभूतपूर्व’ बताते हुए कहा कि यह घटना प्लास्टिक के खतरों का एक स्पष्ट संकेत है। डॉक्टरों के अनुसार, उस प्लास्टिक को जमा होने में लगभग दो साल लगे होंगे।
- Advertisement -