-
Advertisement
वुहान में Coronavirus से संक्रमित डॉक्टरों का लिवर खराब होने के बाद उनकी त्वचा हुई काली
वुहान। चीन के वुहान (Wuhan) शहर से उपजे कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में उत्पात मचा रखा है। वहीं चीन (China) द्वारा कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने का दावा किया जा रहा है। चीन ने वुहान से में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लगाया गया लॉकडाउन भी हटा लिया है। इस बीच वुहान शहर से एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल यहां पर कोरोना वायरस के गंभीर संक्रमण से पीड़ित दो डॉक्टरों का लिवर खराब होने के बाद उनकी त्वचा का रंग काला पड़ गया है। दो महीने के इलाज के बाद डॉक्टर यी फान और हु वेफेंग संक्रमण से उबर गए लेकिन त्वचा का रंग बदल गया।
इन दोनों डॉक्टरों की उम्र करीब 42 साल है। इन्हें जनवरी में कोरोना का संक्रमण हुआ, जब ये वुहान सेंट्रल हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज कर रहे थे। डॉ यी ने कहा, ‘मैं डर गया था, मुझे बुरे सपने आते थे।’ कोरोना के मरीजों में यह देखने में आया है कि ठीक होने के बाद उनकी स्किन के कलर में बदलाव आ जाता है। ऐसा हार्मोनल असंतुलन पैदा होने की वजह से होता है। इसीएमओ मशीन के जरिए इनके हार्ट और लंग्स के फंक्शन को ठीक रखा गया। इस मशीन के जरिए शरीर के बाहर ब्लड निकाल कर उसमें ऑक्सीजन की पम्पिंग की जाती है। अभी डॉक्टर ई फान हॉस्पिटल में ही भर्ती हैं। हॉस्पिटल के बेड से ही उन्होंने बताया कि वे अब एक हद तक ठीक हैं, लेकिन अपने आप चल-फिर नहीं सकते। उनका कहना था कि जब उन्हें होश आया और अपनी हालत के बारे में पता चला तो गहरा सदमाा पहुंचा। उन्होंने कहा कि डॉक्टर उनकी काउंसलिंग भी कर रहे हैं।