-
Advertisement
हिमाचल के अस्पतालों में आज चिकित्सकों ने की डेढ़ घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक
हिमाचल प्रदेश में सभी मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों के चिकित्सक आज डेढ़ घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक पर रहें। इस दौरान आज अस्पतालों में सुबह 9:30 से 11:00 तक चिकित्सकों ने मरीज नहीं देखे। हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ ने अपनी मांगों को ना माने जाने के विरोध में ये स्ट्राइक की है। डॉक्टरों के पेन डाउन स्ट्राइक के चलते अस्पताल में आने वाले मरीज और तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अस्पतालों में मरीज इधर- उधर भटकते देखे गए।
यह भी पढ़ें – सीएम जयराम के ड्रीम प्रोजेक्ट मंडी एयरपोर्ट के लिए शुरू हुई भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया
हालांकि संघ ने प्रधान सचिव स्वास्थ्य को पत्र लिखकर इस बाबत सूचित किया था । संघ का कहना है कि स्वास्थ्य निदेशक की सेवानिवृत्ति के बाद उनके पद को अभी तक नहीं भरा गया। संघ की मांग है कि इस पद को संयुक्त निदेशक में से किसी एक को पदोन्नत करके भरा जाए। इसके अलावा संघ चिकित्सकों को सेवा विस्तार दिए जाने के विरोध में है। इनकी मांग है कि है कि जिन सेवानिवृत्त चिकित्सकों को सेवा विस्तार दिया गया है उसे जल्द निरस्त किया जाए। इससे पहले फरवरी महीने में भी संघ ने संयुक्त संघर्ष कमेटी के आवाहन पर संघर्ष का रास्ता अपनाया था लेकिन अब तक चिकित्सकों की मांगों को नहीं माना गया है। इन सभी मांगों को लेकर सरकार ने एक कमेटी का गठन करने की बात कही थी लेकिन अब तक उसका कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है।