- Advertisement -
नए साल का दूसरा महीना चल रहा है. इसके साथ ही अब बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है. माता-पिता अपने पसंदीदा स्कूल में बच्चे का एडमिशन कराने के लिए भागदौड़ करना शुरू कर चुके हैं. बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया कई डॉक्युमेंट्स के जरूरत होती है, जिनमें से एक आधार कार्ड भी है. आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा इसे जारी किया जाता है। बच्चों का भी आधार कार्ड बनता है। स्कूल में दाखिले के दौरान बच्चों का भी आधार मांग की जाती है। ऐसे में बच्चों का आधार कार्ड बनवाना जरूरी हो जाता है। बच्चों के लिए नीले रंग का आधार कार्ड जारी किया जाता है। बच्चों का आधार कार्ड बनवाने से पहले अभिभावकों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं। एक सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए कौन-कौन से डॉक्युमेंट्स चाहिए होंगे। इस वीडियो में हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
आधार कार्ड 5 साल की उम्र से छोटे व बड़े बच्चों के लिए बनाया जा सकता है. अगर आपका बच्चा 5 साल की उम्र से छोटा है तो इसके लिए आपको उसके जन्म प्रमाण पत्र यानी बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत होगी. अगर जन्म प्रमाण पत्र नहीं है तो बच्चे के माता-पिता में से भी किसी एक के आधार कार्ड की मदद से काम बन सकता है. 5 साल से छोटे उम्र के बच्चों की बायोमीट्रिक जानकारी नहीं ली जाती है. लेकिन, जब उसकी उम्र 5 साल से अधिक हो जाती है तो बायोमीट्रिक रिकॉर्ड अपडेट कराना होता है.
- Advertisement -