-
Advertisement
कोरोना संकट के बीच Himachal Pradesh में दो भेड़ें एक कुत्ते पर हाथ किया साफ
कुल्लू। कोरना संकट (Corona crisis) के चलते प्रदेशभर में चल रहे कर्फ्यू के बीच भी चोरी-चकारी का काम बराबर चल रहा है। ऐसा ही कुछ हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जिला कुल्लू की लगघाटी के भुट्टी गांव (Bhutti village in Kullu) से देर रात को एक कुत्ता और दो भेड़े चोरी हो गई हैं। चोरी का पता सुबह चला, इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: कर्फ्यू के बीच गुपचुप तरीके से Kangra आने पर पांच के खिलाफ FIR
भुट्टी गांव के निवासी बलदेव ने बताया कि आधी रात लगभग एक से दो बजे के बीच उसके घर से चोरी होने का अनुमान है। हालांकि,उन्हें इस घटना के बारे में सुबह करीब 6 बजे उस समय पता तब चला जब अपने भेड़ों को चराने ले जाने के लिए गौशाला में पहुंचे। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस थाना सदर कुल्लू को दी। एसएचओ कुल्लू अशोक कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस की टीम को घटना स्थल पर भेजा है मामले में छानबीन की जा रही है । पुलिस (Police) जल्द चोरी को पकड़कर कड़ी कार्रवाई करेंगी।