- Advertisement -
dog ate infant: ओडिशा। जिला कोरापुट के जयपोर में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां सब-डिविजनल अस्पताल में एक कुत्ता द्वारा शिशु के शव को खाने का मामला सामने आया है। हालांकि अस्पताल के पास खड़े लोगों ने कुत्ते को रोकने की वजाय मोबाइल से विडियो बना रहे थे। पुलिस के अनुसार अस्पताल के पास खड़े लोग इस शर्मसार करने वाली घटना को देकते रहे लेकिन किसी ने भी कुत्ते को भगाने की कोशिश नहीं की, अपितु इस घटना का मोबाइल से विडियो बनाया।
मेडिकल ऑफिसर सितांशु सतपती का कहना है कि हमें इस घटना के बारे में कोर्इ जानकारी नहीं है। सूचना मिलने के बाद सतपती अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचा, लेकिन उन्हें वहां कुछ नहीं मिला। वहां ना कुत्ता मिला और ना ही शिशु का शव मिला। सतपती के अनुसार हमारा कोई भी मरीज अस्पताल से लापता नहीं है, फिर भी पुलिस में शिकायत की जाएगी। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनकी टीम घटना की जांच कर रही है और मोबाइल से विडियो रिकॉर्डिंग्स की भी जांच होगी।
- Advertisement -