- Advertisement -
कपूरथला। उत्तर भारत (North India) में पड़ रही भयंकर गर्मी से केवल आम इंसान ही नहीं, बल्कि जीव-जंतु भी परेशान हैं। तपती धूप में अगर किसी भी व्यक्ति को दो मिनट के लिए खड़ा कर दिया जाए तो उसका चेहरा भी गुस्से से लाल हो जाएगा। इस सबके बीच कपूरथला (Kapoorthala) में रहने वाली चरणजीत कौर (Charanjeet Kaur) के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से उनकी जान खतरे में आ गई। उन्होंने अपने पिटबुल कुत्ते (Pitbull Dog) को आंगन में बांध रखा था और जब उसे खोलने गईं तो वह गर्मी से इतना पागल हो गया कि उसने अपनी मालकिन (Owner) पर ही हमला बोल दिया। पिटबुल कुत्ते ने उनका मुंह बुरी तरह से नोंच डाला। चरणजीत के दोनों बेटों ने किसी तरह से उनको कुत्ते के चंगुल से बचाया।
उनको जल्द से जल्द अस्पताल (Hospital) पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर (Doctor) भी उनकी हालत देख कर स्तब्ध रह गए। उनका चेहरा बुरी तरह से फट चुका था और उसे बचने के लिए डॉक्टरों को रात में ही प्लास्टिक सर्जरी (Plastic Surgery) करनी पड़ी। बता दें कि पिटबुल दिखने में छोटे, मगर बहुत ही आक्रामक प्रजाति (Aggressive Breed) के कुत्ते होते हैं। उन्हें जल्द ही गुस्सा आ जाता है और इतनी गर्मी में अगर किसी भी कुत्ते को जबरदस्ती घंटों तक रहना पड़े तो वह आक्रामक हो ही जाएगा। पड़ोसियों (Neighbors) ने बताया कि चरणजीत के कुत्ते ने परिवार के सभी सदस्यों पर कभी न कभी हमला किया है। अब वह उसे घर से निकालने का मन बना चुके हैं।
- Advertisement -