मालिक की जान बचाने के लिए कुत्ते ने कोबरा से लड़कर दे दी जान
Update: Sunday, April 28, 2019 @ 8:44 PM
नई दिल्ली। तमिलनाडु (Tamilnadu) के तंजावुर में एक कुत्ते (Dog) ने अपने
मालिक को एक कोबरा (Cobra) से बचाने के लिए अपनी जान तक दे डाली। दरअसल इस कुत्त्ते के मालिक के पास एक पांच फ़ीट लंबा
कोबरा आ पंहुचा। जब तक मालिक को इस बात की भनक लग पाती उससे पहले ही उसका कुत्ता उस पर टूट पड़ा।
तंजावुर के रहने वाले नटराजन नाम का यह शख्स अपने
बगीचे (Garden) में काम कर रहा था। तभी झाड़ियों से 5 फीट लंबा एक कोबरा बाहर आया। इस भयानक सांप को देखते ही नटराजन डर गया। जब तक वो कुछ कर पाता कुत्ते ने सांप पर हमला कर दिया। सांप और कुत्ते के बीच जबरदस्त लड़ाई (Fight) हुई। इस बीच नटराजन लाठी लाने के लिए अपने घर की ओर दौड़ा। कुत्ते ने सांप के फन को नोंच कर मार दिया। जब उसका मालिक (Owner) सांप को मारने के लिए अंदर से डंडा लेकर आया तो देखा कि सांप मरा पड़ा है और
कुत्ते को खून लगा हुआ है। यह देखकर मालिक ने कुत्ते को गले लगा लिया लेकिन थोड़ी ही देर में कुत्ता भी मर गया।