- Advertisement -
बिलासपुर। हिमाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में बुधवार को डॉग स्क्वाड (Dog squad) और बम निरोधक दस्ते ने दस्तक दी। इस दौरान उन्होंने मंदिर के अंदर और बाहर हर जगह की सुरक्षा जांची। यह डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ता (bomb disposal squad) मंडी रेंज से यहां आया हुआ था। बता दें कि विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी (Sri Naina Devi) में शारदीय नवरात्रों के दौरान जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी है। वहीं, पर मंदिर (Temple) की सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसी के तहत आज मंडी रेंज से एक डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ता श्री नैना देवी पहुंचा और पूरे मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण किया।
डॉग स्क्वाड ने मंदिर के आसपास के क्षेत्र के अलावा मंदिर के वीआईपी (VIP) कक्ष और मंदिर के दान कक्ष का भी निरीक्षण किया। डॉग स्क्वाड के साथ में आए संजय कुमार एचसी ने बताया कि मंडी से नवरात्रों के दृष्टिगत डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता श्री नैना देवी पहुंचा है। पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटे। नवरात्रों (Navratri) के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार जिला प्रशासन और मंदिर न्यास हमेशा सजग रहता है। क्योंकि नवरात्रों के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु पंजाब, हिमाचल, हरियाणा दिल्ली और अन्य प्रदेशों से माता के दरबार में दर्शन के लिए पहुंचते हैं। सबसे अहम रहता है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहता है और समय.समय पर इस तरह की निरीक्षण किए जाते रहते हैं।
- Advertisement -