- Advertisement -
आप का पालतु कुत्ता आपकी सारी बातें समझता है, उसी के अनुरूप अपना रिएक्शन भी देता हैं। इस वीडियो को देखने से तो ऐसा ही लगता है। सोशल मीडिया पर वायरल (Viral on Social Media) हो रहे एक कुत्ते के वीडियो को देखकर ऐसा ही लगता है। एक लड़की कुत्ते को आई लव यूं बोल रही है तो कुत्ता (Dog) किस तरह से जवाब दे रहा है,ये आप वीडियो (Video) देखकर आसानी से समझ सकते हैं। आईपीएस दीपांशु काबरा (IPS Dipanshu Kabra) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है,वीडियो में कुत्ता अपने मालिक को मासूमियत से देख रहा है और बोलने की कोशिश कर रहा है।
😂👌
— 🚩खामोशियाँ🚩 (@hmalik_1220) February 19, 2021
हाहाहा सच में साहेब
अत्यंत आश्चर्यजनक
अमार माथा ख़राब होय गच्छे 😬😁😂🤯🤯 https://t.co/ZgYiKRlJ2B— Brand Sahu ♛ (@Brand_Sahu) February 19, 2021
वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़की कुत्ते को देखकर आई लव यू कहती है,ये सुनकर कुत्ता भी वही दोहराने की कोशिश करता है। वो कई बार (I love you) आई लव यू बोलने की कोशिश कर रहा है। यानी वो बड़े ही मजेदार लहजे में आई लव यू बोल रहा है। आईपीएस दीपांशु काबरा ने इस वीडियो को 19 फरवरी की सुबह शेयर किया था। यूजर इस पर जबरदस्त रिएक्शन्स दे रहे हैं
Inspirational,
Followable
Sir.
🇮🇳🙏— Sanjay Mishra (@SanjayM33162682) February 19, 2021
I love u के झांसे मे आ गया है सर
— Rajkumar lakhanpal (@raaj8825) February 19, 2021
- Advertisement -