- Advertisement -
सरकाघाट। उपमंडल की गाहर पंचायत में सुबह ही एल पागल कुत्ते ने 80 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक को नोच डाला। गाहर पंचायत के प्रधान कुलदीप ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार 80 वर्षीय साजु राम पुत्र कुंडु राम सुबह के करीब आठ बजे चंदेश कस्बे में बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहा था। इसी बीच अचानक कहीं से अवारा कुत्तों का झुंड आया और उनमें से एक ने अचानक साजुराम पर आक्रमण कर दिया और उसके कपड़े फाड़ दिए तथा एक टांग को बुरी तरह से नोच डाला।
घायल साजुराम ने आसपास के लोगों को सहायता के लिए पुकारा और लोगों ने उसे कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया और बुरी तरह घायल हुए साजुराम के परिजन उसे नागरिक अस्पताल सरकाघाट से ले आए। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसको दाखिल कर लिया और उसका इलाज शुरू कर दिया।
पंचायत प्रधान कुलदीप ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए प्रशासन से घायल साजुराम के इलाज का सारा खर्च उठाने और मुआवजा देने की मांग की है। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीएल वर्मा ने बताया कि घायल साजुराम को जख्मों की हालत गंभीर होने से कई दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ेगा। अभी वह खतरे से बाहर है।
- Advertisement -