- Advertisement -
नाहन। उपमंडल शिलाई में एक 25 वर्षीय विवाहित महिला के साथ घरेलू हिंसा( Domestic Violence) का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला के साथ उसके पति व ससुर ने बेहरमी से मारपीट कर उसे जहरीला पदार्थ खिलाने का प्रयास किया। देर रात महिला को पांवटा साहिब सिविल अस्पताल( Paonta sahib civil hospital) लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। विवाहिता का आरोप है कि उसे पहले कमरे में बंद रखा और बाद में उसे कोई जहरीला पदार्थ खिलाने का प्रयास कर जान से मारने की कोशिश की गई। पति ने उसके साथ बंद कमरे में जमकर मारपीट की। ससुर ने भी उसका साथ दिया।
यह भी पढ़ें : गाड़ी के टायर में हवा भरवाने को लेकर मारपीट, बुजुर्ग की मौत
गनीमत यह रही कि समय रहते पड़ोसियों ने इसकी सूचना उसके परिजनों तक पहुंचा दी और रहते उसे बचा लिया। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसके साथ पहले मारपीट की। ससुर ने भी उसे धमकाया और देर शाम उसे कोई जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने की कोशिश की। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए ड्यूटी पर तैनात डा. कमल पाशा ने बताया कि बकरास पंचायत से घरेलू हिंसा का एक मामला सामने आया है।
हालांकि अब महिला की हालत स्थिर है। पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पांवटा साहिब पुलिस थाना ( Paonta sahib police station) के अनुसार पुलिस महिला के बयान दर्ज कर रही है, इसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- Advertisement -