- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति भवन में आयोजित डिनर पार्टी के बाद परिवार समेत अमेरिका के लिए रवाना हो गए।
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपनी पत्नी मेलानिया के साथ राष्टपति भवन में आयोजित डिनर में पहुंचे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने उनका स्वागत किया। बात दें कि अमेरिका राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में राष्टपति भवन में डिनर (Dinner) का आयोजन किया गया था। इसमें शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं।
बात दें कि इस रात्रिभोज में शामिल होने के लिए कांग्रेस (Congress) के प्रमुख नेताओं को न्योता भेजा गया था। हालांकि उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया था। गौरतलब है कि आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में साझा प्रेस वार्ता की। इस दौरान दोनों नेताओं ने ऐलान किया कि भारत-अमेरिका के बीच 3 बिलियन डॉलर की डिफेंस डील होगी। वहीं, अमेरिकी दूतावास में भारतीय CEO से ट्रंप ने मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
- Advertisement -