लड़की संग पहली डेट पर कभी न पूछें ये सवाल, नहीं तो सब होगा चौपट
पहली मुलाकात में लड़कियां यह सवाल नहीं पसंद करती
Update: Wednesday, December 12, 2018 @ 1:58 PM
नई दिल्ली। अगर आप किसी लड़की को डेट कर रहे हैं और उसके साथ अच्छा
रिलेशनशिप चाहते हैं तो हम आपको इसके लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं।
कभी कभी कुछ बातों को पहली ही मुलाक़ात में किसी लड़की से पूछ लेना आपके और आपके रिलेशनशिप के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर किसी लड़की से पहली बार मिल रहे हैं तो ऐसे कौन से सवाल हैं जो उससे पहली मुलाक़ात में नहीं करने चाहिए।
पहली ही मुलाकत में किसी लड़की से फ्यूचर को लेकर बात करना लड़की को निराश कर सकता है। पहली डेट में लोग एक दूसरे से सिर्फ जानने के लिए मिलते हैं। ऐसे में रिलेशनशिप के फ्यूचर के बारे में पूछना आपको मुसीबत में डाल देगा।
पास्ट से रिलेटेड सवाल न करें
अगर लड़की से पहली मुलाकत है तो उससे उसके पास्ट रिलेशनशिप के बारे में न पूछें। क्योंकि अगर आप सही में लड़की को पसंद करते हैं तो उसके पास्ट से भी आपको कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
बच्चों के बारे में बात न करें
पहली ही मुलाकत में बच्चों के बारे में पूछना लड़की को ठीक नहीं लगेगा। क्योंकि पहली मुलाकात में आप एक दूसरे को जान लें यही अच्छा है। बच्चों की बात करके आप रिलेशनशिप को खराब कर सकते हैं।
सेक्सुअल फेंटेसी
यह सवाल सुनकर लड़की आपके पास कभी नहीं आएगी। यह सवाल पूछ रहे हैं तो रिलेशन के टूटने के लिए भी तैयार रहें।
पैसों की बात न करें
अगर लड़की से उसकी सैलरी के बारे में सवाल पूछ रहे हैं तो लड़की यह सोचने पर मजबूर हो जाएगी कि आप कहीं पैसों के लिए तो डेट नहीं कर रहे। इसी के साथ फेमिनिज्म की बात भी न करें यह बात लड़की को यह सोचने पर मजबूर करेगी कि आप लड़कियों के बारे में गलत धारणा बनाने वालों में से हैं।