-
Advertisement
क्षुब्ध धवाला की कांग्रेस को ना, देहरा से ही लड़ेंगे चुनाव
/
HP-1
/
Oct 19 20222 years ago
रमेश धवाला ने सारे समीकरणों पर नजर दौड़ाते हुए पार्टी के आला नेताओं से इस सीट पर उनके नाम पर विचार करने को कहा है। साथ ही उन्होंने अपने इरादे भी द4सा दिए कि वो लड़ेंगे तो देहरा से ही चाहे कुछ हो जाए। टिकट ना मिलने की सूरत में कांग्रेस में जाने की अटकलों पर धवाला ने सीधे तौर पर कहा कि वो इतने मैंना घटिया आदमी नहीं, जो बीजेपी छोड़ कांग्रेस में जाएं
Tags