- Advertisement -
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश को देवभूमि कहा जाता है,पर यहां पर कई असामाजिक तत्व शराब का अवैध धंधा करने में पीछे नहीं हैं। सरकार समय-समय पर कानून बनाकर समझाने की कोशिश करती है,पर मानता कौन है। इसी से परेशान होकर जिला मंडी के एक महिला मंडल ने अपने स्तर पर सख्त कार्रवाई करने की ठानी है। बल्ह विकासखंड की पंचायत लुहाखर रिकॉर्ड में पूर्ण रूप से नशा मुक्त है लेकिन जमीनी स्तर पर हालात ठीक नहीं चल रहे, छोटे-छोटे कस्बों में दुकानों पर शराब अवैध तौर पर बेची जा रही है। यही नहीं खुलेआम पब्लिक प्लेस में शराब का सेवन आम बात है। इसी के चलते महिला मंडल टरवाई ने अपनी मासिक बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया कि अगर कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता हुआ (Drinking in Public या शराब का अवैध धंधा करता हुआ पकड़ा जाता है या सार्वजनिक स्थान पर कोई जुआ खेलता हुआ पकड़ा जाता है तो सबसे पहले उसकी महिला मंडल की महिलाओं द्वारा धुनाई की जाएगी।
- Advertisement -