-
Advertisement
हॉटस्पॉट पंचायतों के प्रतिनिधियों से फोन पर क्या बोले DC Una, जाने…
ऊना। जिला की कोरोना हॉटस्पॉट पंचायतों के जन प्रतिनिधियों से आज डीसी ऊना (DC Una)संदीप कुमार ने आज फोन के माध्यम से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी हॉटस्पॉट पंचायतों में राशन, दवाओं व अन्य आवश्यक सामग्री की आपूर्ति डोर-टू-डोर की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पंचायत में कोई भी समस्या आती है तो वह सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। डीसी ने कहा कि अभी तक जिला ऊना के सभी निवासियों ने कर्फ्यू का अच्छे तरीके से पालन किया है, जिसके लिए प्रशासन समस्त लोगों का धन्यवादी हैं। उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है और आशा है कि सभी लोग इसमें भी पूर्ण सहयोग करेंगे।
यह भी पढ़ें: कहीं फूल देकर तो कहीं पुष्पवर्षा कर Corona Warriors को दिया सम्मान
उन्होंने कहा कि कोरोना से मुकाबला सिर्फ दो उपायों से किया जा सकता है। पहला सोशल डिस्टेंसिंग यानी आपस में कम से कम 1 मीटर का फासला रखें। दूसरा जहां तक संभव हो घर पर ही रहें और आवश्यक कार्यों के लिए ही घरों से निकलें। डीसी संदीप कुमार ने कहा कि कुछ लोगों को एहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन में रहने की हिदायत दी गई हैं। पंचायत तथा शहरी निकायों के प्रतिनिधि होम क्वारंटाइन में रखे ऐसे व्यक्तियों पर निगरानी रखें और अगर कोई प्रोटोकॉल की अवहेलना करता है तो इसकी सूचना प्रशासन को दें। इस दौरान डीसी ऊना ने आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद करने के लिए यह मोबाइल ऐप तैयार की गई है। इसके साथ ही दूसरे लोगों को भी इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें।