- Advertisement -
तिरूवनंतपुरम/नई दिल्ली। केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर के कपाट खुलने से चंद घंटे पहले ही बवाल खड़ा हो गया है। एक ओर जहां बड़ी संख्या में महिलाएं मंदिर में प्रवेश के लिए जा रही हैं, वहीं उन्हें रोकने के लिए श्रद्धालुओं ने भी कमर कस ली है। दोनों पक्षों के आमने-सामने होने से हालात बेकाबू हो सकते हैं।
मंदिर के कपाट बुधवार शाम 5 बजे खोले जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर में महिलाओं की एंट्री पर लगे बैन को हटा दिया था, जिसपर विवाद हो रहा है। मंदिर से जुड़े लोग और स्वामी अयप्पा के अनुयायी इस फैसले को उनकी आस्था के खिलाफ बता रहे हैं। प्रदर्शनकारी अलग-अलग जत्थों में मंदिर जाने वाले रास्ते में बैठकर विरोध कर रहे हैं। इन प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
महिलाओं ने भी विरोध स्वरूप रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए ग्रुप में नजर आईं। मंदिर में प्रवेश को लेकर विरोध के स्वर तेज हो गए हैं और सामूहिक आत्महत्याएं और मंदिर में प्रवेश में बाधा डालने की धमकियां सामने आई हैं। इसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
- Advertisement -