- Advertisement -
सुरेश रंजन/ नेरवा। बारिश से क्षतिग्रस्त कई मार्ग अभी तक बहाल नहीं हो पाए हैं। इन्हीं में से एक है उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत मशणौह को जोड़ने वाला दोपती-पबास मार्ग। ग्राम पंचायत मशणौह, देवत, मड़वाग के दोपति पबास मशणौह पुजारली के शिलकाईन आदि को जोड़ने वाला यह मार्ग पिछले 5 माह से बंद पड़ा है। इतना ही नहीं बारिश के चलते लोगों के पैदल चलने वाला रास्ता भी जगह- जगह से टूट चुका है।
14 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर ठेकेदार ने 12 किमी में गटका तो बिछा दिया था पर बारिश 5 किमी सड़क को बहा ले गई। हालत यह है कि सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और लोगों को मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए जान जोखिम में डालकर 20 किलोमीटर पैदल सफर करना पड़ रहा है।
यह सड़क 2014 में बस के लिए स्वीकृत की गई थी और इसके बाद इसे पक्का करने का काम कॉट्रेक्टर को दिया गया था। इस मार्ग पर 12 किलोमीटर तक को गटका बिछा दिया गया था और मात्र दो किमी का काम बाकी था।लेकिन मौसम के कारण सारा कार्य लंबित हो गया। लोनिवि के सुपरवाइजर धनीराम शर्मा ने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस मार्ग को बहाल करने के लिए तीन जेसीबी मशीनें लगा दी है, बहुत ही जल्द सड़क को बहाल कर देंगे। ग्राम पंचायत मंशणौह की प्रधान बंदना धानटा, उपप्रधान नेत्र मेहता ने सरकार से मांग की है कि इस सड़क को जल्द बहाल कर दिया जाए।
- Advertisement -