- Advertisement -
नई दिल्ली। अमेरिका स्थित फ्लोरिडा (Florida) तट की ओर बढ़ रहे जिस हरिकेन डोरियन (Hurricane Dorian) तूफान भटकाने के लिए अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने उसके केंद्र बिंदु पर एटम बम गिराने का सुझाव दिया था, अब वही तूफान अमेरिका में भारी तबाही लाने वाला है। गुरुवार को ट्रंप ने बताया कि हरिकेन डोरियन (Hurricane Dorian) तूफान के फ्लोरिडा (Florida) तट के करीब पहुंचने के मद्देनजर उन्होंने पौलैंड की अपनी इस सप्ताहांत की यात्रा को रद्द कर दिया है।
व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए इस सप्ताहांत अपनी जगह उप राष्ट्रपति माइक पेंस को पोलैंड भेजने का निर्णय लिया है कि संघीय सरकार के सभी संसाधन तूफान से निपटने के कार्य में लगे हैं या नही। उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए यहां होना बहुत जरूरी है। ऐसा लगता है कि यह तूफान बहुत बड़ा खतरा होगा। डोरियन के सोमवार तक फ्लोरिडा तट पर पहुंचने की आशंका है। यह तूफान अपने साथ मूसलाधार बारिश और 209 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा लेकर आएगा।
बता दें कि अमेरिका के फ्लोरिडा की ओर बढ़ रहा तूफान ‘डोरियन’ मजबूत होकर दूसरी श्रेणी में तबदील हो गया है। राष्ट्रीय तूफान केन्द्र (एनएचससी) ने बताया कि डोरियन बृहस्पतिवार को दूसरी श्रेणी का तूफान बन गया। तूफान के दौरान 105 मील प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं जिससे वह पांच स्तरीय पैमाने की दूसरी श्रेणी में पहुंच गया।
- Advertisement -