-
Advertisement
Terrorists Attack : चुनाव से पहले कश्मीर में डबल अटैक,टूरिस्ट कपल को मारी गोली,बीजेपी नेता की हत्या
Terrorists Attack in South Kashmir : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दक्षिण कश्मीर के बारामूला में आतंकियों (Terrorists Attack in South Kashmir) ने डबल अटैक किया है। शनिवार रात आतंकियों ने दो जगहों पर हमले किए, इनमें से एक हमला शोपियां के हिरपोरा इलाके में हुआ, जहां आतंकियों ने बीजेपी (BJP) के एक पूर्व सरपंच ऐजाज अहमद को गोलियां से छलनी कर दिया। दूसरा हमला अनंतनाग के पहलगाम इलाके में किया गया, जहां आतंकियों ने जयपुर (Jaipur) के रहने वाले एक पर्यटक पति-पत्नी तबरेज़ और फरहा को गोली मारकर घायल कर दिया। गोलीबारी उस वक्त की गई जब ये दोनों (Pahalgam) पहलगाम में एक खुले टूरिस्ट स्पॉट पर टेंट में रुके थे और वो टेंट में बाहर आए तो उन पर गोलियां चला दी। हमले में तबरेज़ की हालत गंभीर है, जबकि फरहा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
#Terrorist fired upon and injured a lady Farha R/O Jaipur and spouse Tabrez at Yannar, #Anantnag. Injured evacuated to hospital for treatment. Area cordoned off. Further details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 18, 2024
इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया
कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि आतंकवादियों ने अनंतनाग के यन्नार में जयपुर की रहने वाली महिला फराह (Farah Woman from Jaipur) और उनके पति तबरेज (Tabrez) पर गोलियां चलाकर (Terrorists Opened Fire) उन्हें घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। इसके साथ ही बताया गया है कि आधे घंटे के भीतर एक अन्य हमले में आतंकवादियों ने रात लगभग साढ़े दस बजे शोपियां के (Former Sarpanch Aijaz Shaikh in Hirpora) हिरपोरा में पूर्व सरपंच ऐजाज शेख की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद अनंतनाग और शोपियां (Anantnag and Shopian) के इलाकों की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है।